Hardoi News: अनियंत्रित कंटेनर की टक्कर से चचेरे भाईयों की मौत, एक की हालत नाजुक

पिहानी (हरदोई)। लखनऊ-बरेली नेशनल हाईवे पर जहानीखेड़ा मोड़ के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर की टक्कर से चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों लखीमपुर जिले के औरंगाबाद रहने वाले हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के परखचे उड़ गए। ट्रैक्टर पर सवार एक अन्य युवक की हालत नाजुक है। उसका सीएचसी में इलाज चल रहा है। बुधवार सुबह करीब आठ बजे नेशनल हाईवे पर जहानीखेड़ा मोड़ के पास लखनऊ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने शाहजहांपुर की ओर से आ रहे ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर के परखचे उड़ गए और वह मलबे में तब्दील हो गया। हादसे में ट्रैक्टर चला रहे फैजी (28) निवासी औरंगाबाद थाना मैगलगंज जिला लखीमपुर और उवैस (13) की मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर सवार मुन्ना (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पसिगवां सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दोनों मृतक चचेरे भाई हैं। अजबापुर चीनी मिल में गन्ना छोड़कर वह सुबह घर वापस जा रहे थे। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना पुलिस ने दी। ठप हुआ यातायातहादसे के बाद लखनऊ-बरेली हाईवे पर यातायात ठप हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजकर किसी तरह से कंटेनर और ट्रैक्टर के मलबे को वहां से हटवा कर किसी तरह यातायात बहाल कराया। इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। फोटो-12- मृतक उवैस की फाइल फोटो- फोटो : HARDOI फोटो-04- हादसे के बाद रोड पर पड़ा क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर- फोटो : HARDOI

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 22:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi News: अनियंत्रित कंटेनर की टक्कर से चचेरे भाईयों की मौत, एक की हालत नाजुक #HardoiNews #UpNews #CousinsKilled #UncontrolledContainer #OneCritical #SubahSamachar