Jammu News: कमांडो जैसी वर्दी में चालकों को लूटने वाले चार गिरफ्तार
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये लुटेरे कमांडो जैसी वर्दी पहनकर ट्रक चालकों को नकली बंदूक दिखाकर लूटते थे। पुलिस ने चार आरोपियों साहिल अहमद शेख, आकिब अहमद शेख निवासी बडगाम, अरबाज अहमद वानी निवासी एसडी कॉलोनी बटमालू और फैजल अहमद शाह निवासी नौहट्टा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनको श्रीनगर के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा है। इनसे अपराध में इस्तेमाल की सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 22 फरवरी को पुलिस थाना शाल्टेंग में हरियाणा के ट्रक चालक चंचल सिंह ने शिकायत दी कि रात को अज्ञात लोगों ने मलूरा, शाल्टेंग में उनके वाहन को रोका। बंदूक दिखाकर उनसे नकदी और सामान लूटकर ले गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने धरपकड़ के लिए अभियान चलाया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अपराध में इस्तेमाल की गई दो नकली बंदूकें, नौ मोबाइल फोन, एक स्विफ्ट कार, एटीएम कार्ड, नकदी और कमांडो जैसी वर्दी जब्त की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 27, 2025, 03:53 IST
Jammu News: कमांडो जैसी वर्दी में चालकों को लूटने वाले चार गिरफ्तार #CrimeNews #SubahSamachar