Gorakhpur News: पीपीगंज में मृत मिला घड़ियाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ठंड से मौत होने की पुष्टि
गोरखपुर जिले के पीपीगंज के टेढ़ाबीर गांव के पास नदी में सोमवार की दोपहर एक घड़ियाल दिखा। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। डीएफओ और उनकी टीम पहुंची तो पता चला कि घड़ियाल नदी के पानी में बहकर वहां तक आ गया था। मंगलवार को चिड़ियाघर की पशु अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। डॉ. योगेश सिंह ने बताया कि 120 किलो के घड़ियाल का शारीरिक स्थिति बेहतर नहीं थी। अधिक उम्र होने की वजह से कमजोर भी हो गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ठंड से मौत होने की पुष्टि हुई। वन विभाग के जिम्मेदारों की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 11:59 IST
Gorakhpur News: पीपीगंज में मृत मिला घड़ियाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ठंड से मौत होने की पुष्टि #CityStates #Gorakhpur #CrocodileFoundDead #DeadInPpganj #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNews #LatestNewsUpdate #SubahSamachar