Baghpat News: सीएससी संचालकों को योजनाओं की जानकारी दी

बागपत। पिलाना ब्लॉक के सभागार में सीएससी संचालकों की ब्लॉक स्तरीय बैठक हुई। इसमें सीएससी के जिला प्रबंधक ने सीएससी संचालकों को योजनाओं की जानकारी दी।प्रबंधक रोहित राजपूत ने कहा कि सीएससी द्वारा चलाई जा रही फसल बीमा में किसानों का पंजीकरण कर 32 रुपये प्रति पालिसी कमीशन प्राप्त कर सकते हैं और किसानों की फसलों की सुरक्षा कराने में भी सहायता कर सकते हैं। उन्होंने सीएससी संचालकों को प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता मिशन, आयुष्मान कार्ड, बिजली बिल, इंश्योरेंस, रेल टिकट, सीएससी ग्रामीण ई स्टोर, सीएससी पासपोर्ट सेवा, सीएससी एकेडमी के बारे में जानकारी दी। बैठक में कृषि विभाग से एडीओ रविंद्र कुमार, कृषि बीज भंडार प्रभारी सुभाष और फसल बीमा कंपनी से मनोज व अभय ने पीएम किसान योजना और फसल बीमा के बारे में जानकारी दी। इंश्योरेंस कंपनी के नवदीप सक्सेना सचिन कुमार, नीटू सिंह, तेजपाल, लक्ष्मी कांत, गौरव तोमर, अरविंद, रवि, पिंटू कुमार, साजिद, धर्मेंद्र , अजीत, मंजू मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: सीएससी संचालकों को योजनाओं की जानकारी दी #CSCOperatorsWereInformedAboutThePlans #SubahSamachar