UK News: राजा-रुस्तम का नया घर होगा CTR, वन कर्मियों को दोनों की उम्र बढ़ने के साथ ही संभालना हो रहा मुश्किल

तराई के जंगलों में मां से बिछड़े हाथी के बच्चे राजा और रुस्तम को अब नया घर मिलेगा। वन विभाग ने दोनों को सीटीआर में शिफ्ट करने के लिए चीफ वाइल्ड लाइफ को पत्र भेजा है। जैसे-जैसे दोनों की उम्र और कद बढ़ रहा है उनकी शरारतें भी बढ़ती जा रही हैं। यही कारण है कि विभाग उन्हें अधिक सुरक्षित जगह में भेजना चाहता है। 17 जनवरी को हरिपुरा जलाशय क्षेत्र में घायल अवस्था में मिले तीन महीने के हाथी के बच्चे को राजा नाम दिया गया था। 2 अप्रैल को बाजपुर के बन्नाखेड़ा क्षेत्र में चार महीने का बच्चा झुंड से बिछड़ गया। वनकर्मियों ने उसे झुंड में वापस मिलाने की कोशिश की लेकिन परिवार ने उसे स्वीकार नहीं किया। इसके बाद उसे वन विभाग ने संरक्षण में लेकर रुस्तम नाम दिया। फिलहाल दोनों संजय वन में रह रहे हैं। अब राजा आठ महीने का और रुस्तम पांच महीने का हो चुका है। उनकी देखरेख के लिए डिप्टी रेंजर समेत दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बढ़ती उम्र के साथ उन्हें संभालना कठिन हो रहा है। दोनों को फेंसिंग के भीतर रखा जाता है लेकिन जैसे ही गेट खुलता है वे जंगल की ओर भाग निकलते हैं। वन विभाग का कहना है कि कार्बेट पार्क का वातावरण हाथी के इन बच्चों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। ढिकाला रेंज में पहले से ही कई हाथी हैं जहां महावतों की देखरेख में उन्हें प्रशिक्षण और पालन-पोषण मिलेगा। आगे चलकर राजा और रुस्तम से कार्बेट पार्क में गश्त का काम भी लिया जा सकेगा। हाथियों के बच्चे अब समझदार होने लगे हैं। उम्र बढ़ने के साथ उनकी शरारतें भी बढ़ रही हैं। कार्बेट पार्क में शिफ्टिंग के लिए चीफ वाइल्ड लाइफ को पत्र भेजा गया है। -शशि देव, एसडीओ, वन विभाग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 14:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UK News: राजा-रुस्तम का नया घर होगा CTR, वन कर्मियों को दोनों की उम्र बढ़ने के साथ ही संभालना हो रहा मुश्किल #CityStates #UdhamSinghNagar #RudrapurNews #UkNews #UttarakhandNews #SubahSamachar