ददरी मेला: आयोजन समिति के अध्यक्ष बने डीएम, नपा चेयरमैन ने विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर जताई थी नाराजगी

Ballia News: कार्तिक पूर्णिमा पांच नवंबर से लगने वाले ददरी मेले के आयोजन की तैयारी में नगर पालिका परिषद व प्रशासनिक अमला जुटा है। इस बीच प्रशासन की तरफ से मेले के लिए बनाई गई आयोजन समिति से चेयरमैन संत लाल उर्फ मिठाई लाल व दुबहड़ ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि देव नारायण को हटा दिया गया है। जिलाधिकारी की तरफ से 13 अक्तूबर को जारी पत्र को प्रशासन की तरफ से सार्वजनिक किया गया। नई संशोधित समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक उपाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी कोषाध्यक्ष, सीआरओ संयोजक, वरिष्ठ कोषाधिकारी सह कोषाध्यक्ष, ईओ नगर पालिका परिषद, बलिया को सहसंयोजक बनाया गया है। साथ ही 50 विभाग के अधिकारियों को समिति का सदस्य बनाया गया है। 30 नवंबर तक ददरी मेला का आयोजन होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 17:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ददरी मेला: आयोजन समिति के अध्यक्ष बने डीएम, नपा चेयरमैन ने विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर जताई थी नाराजगी #CityStates #Ballia #Varanasi #SubahSamachar