Lalitpur News: पाइपलाइन बिछाने को खोदी गई सड़कों की क्षति का होगा आंकलन
ललितपुर। हर घर जल नल योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में बिछाई जा रही पाइपलाइनों के लिए खोदी गई सड़कों की क्षति का आंकलन जिला पंचायत राज विभाग कराएगा। इसके बाद क्षति आंकलन की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। जनपद में हर घर जल पहुंचाने के लिए पंद्रह पेयजल परियोजनाएं निर्माणाधीन चल रही है। इसके तहत 560 गांवों में 3217.55 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जा रही है। पाइपलाइन बिछाने के लिए कार्यदायी संस्थाओं ने गांवों की सीसी सड़कों की खोदाई की और पाइपलाइन बिछाकर उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया। अधिकारियों का दावा है कि घरों में पानी पहुंच जाने के बाद खोदी गई सड़कों को सही किया जाएगा। अब जिला पंचायत राज विभाग गांवों में खोदी गई सड़कों का आंकलन करा रहा है। इसको लेकर डीपीआरओ नवीन मिश्रा ने अवर अभियंताओं से क्षति की आंकलन कर रिपोर्ट मांगी है। पंचायती राज विभाग के सुपुर्द होंगीं पेयजल परियोजनाएं नमामि गंगे के तहत निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं के वर्ष 2023 में पूरी होने की उम्मीद है। परियोजनाओं के पूर्ण होने के बाद इन्हें पंचायती राज विभाग के सुपुर्द किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण जलापूर्ति प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। हाल ही में प्रकोष्ठ की टीम ने जनपद का दौरा कर पेयजल परियोजनाओं के निर्माण की हकीकत जानी थी। पेयजल परियोजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए ग्राम पंचायतों की सड़कों की खोदाई की गई। सड़क की क्षति का आंकलन कराया जा रहा है। क्षति आंकलन की रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रेषित की जाएगी। नवीन मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी, ललितपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 21:41 IST
Lalitpur News: पाइपलाइन बिछाने को खोदी गई सड़कों की क्षति का होगा आंकलन #Road #Water #CivicProblem #SubahSamachar