Dehradun Bar Association: शांतिपूर्ण हुआ चुनाव, कुल 81.7 फीसदी मत पड़े, कल होगी मतगणना
बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। इस दौरान कुल 3385 मतों में से 2765 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस हिसाब से बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार लगभग 81.7 फीसदी मतदान हुआ। अब मंगलवार को मतगणना के बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। देहरादून बार एसोसिएशन प्रदेश की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन है। इस साल अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष समेत कुल 12 पदों के लिए मतदान होना था, लेकिन लाइब्रेरियन के पद पर ललित भंडारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। लिहाजा, सोमवार को कुल 11 पदों के लिए मतदान हुआ। सुबह से ही मतदान के लिए अधिवक्ताओं में उत्साह दिखाई दिया। करीब साढ़े नौ बजे से मतदान शुरू होना था, लेकिन अधिवक्ता सुबह सात बजे से ही कचहरी परिसर में पहुंचने लगे थे। शाम पांच बजे तक चले मतदान में कुल 2765 अधिवक्ताओं ने वोट डाले। मतदान के बाद कचहरी परिसर में प्रत्याशी अपनी जीत-हार का गणित भी लगाते नजर आए। अधिवक्ताओं में अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव का पलड़ा भारी होने की बात कही। Uttarakhand News:प्रदेश में आजसहकारी समितियों के चुनाव, मैदान में हैं 439 वार्डों के 1,038 प्रत्याशी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 20:43 IST
Dehradun Bar Association: शांतिपूर्ण हुआ चुनाव, कुल 81.7 फीसदी मत पड़े, कल होगी मतगणना #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #DehradunBarAssociationElection2025Voting #BarAssociationElection #DehradunBarAssociation #Election2025Voting #SubahSamachar