Delhi : कहासुनी के बाद हुए झगड़े में पड़ोसी पर किया एसिड अटैक, पड़ताल में जुटी पुलिस
दिल्ली के उत्त नगर इलाके में कहासुनी के बाद हुए झगड़े में पड़ोसी पर कथित रूप से एसिड अटैक की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शनिवार की रात को 10 बजे के आसपास एक युवक सड़क पर कुत्ते को घुमा रहा था तभी उसकी पड़ोसियों से कहा-सुनी हुई। Neighbours attack man with acidic substance after quarrel over pet dog in DelhiRead @ANI Story | https://t.co/FUasEW3Yh0#Delhi #UttamNagar #aiims pic.twitter.com/qJo2X96bYpmdash; ANI Digital (@ani_digital) January 15, 2023 जिस व्यक्ति पर हमला हुआ उसकी पहचान उत्तम नगर निवासी राजेश्वर के रूप में हुई है जिसका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में रखा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 06:54 IST
Delhi : कहासुनी के बाद हुए झगड़े में पड़ोसी पर किया एसिड अटैक, पड़ताल में जुटी पुलिस #CityStates #Delhi #DelhiPolice #SubahSamachar