Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण के निपटने को प्रभावी ढंग से काम करेगी MCD, बेडे में 13 एंटी-स्मॉग गन शामिल
एमसीडी अब ज्यादा प्रभावी तरीके से वायु प्रदूषण के खिलाफ काम कर पाएगा। एमसीडी के बेड़े में सोमवार को जेटिंग सिस्टम और एंटी-स्मॉग गन से लैैस 13 वाहनों को शामिल किया गया है। इन्हें एलजी वीके सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन सभी वाहनों में 5000 लीटर पानी लेकर जाने की क्षमता वाले टैंकर लगाए गए हैं। एलजी ने बताया कि ऐसे 15 और वाहन निगम के बेड़े में 15 फरवरी तक शामिल हो जाएगें। इन प्रदूषण शमन वाहनों के जरिए पेड़ों को साफ करने, पानी देने और छोटे ढंके हुए नालों, पुलियों, पाइप व नालियों में रुकावटों को दूर करने के अलावा वायु प्रदूषण को रोकने में मदद मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 04:58 IST
Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण के निपटने को प्रभावी ढंग से काम करेगी MCD, बेडे में 13 एंटी-स्मॉग गन शामिल #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #DelhiAirPollution #Mcd #AntiSmogGun #SubahSamachar