Delhi Blast: मुरादाबाद मंडल के 100 डाॅक्टर एजेंसियों के रडार पर, लगातार कश्मीर यात्रा करने वालों पर भी नजर
दिल्ली में बम ब्लास्ट और फरीदाबाद में 2500 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक सामग्री मिलने के मामले में कई डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद मुरादाबाद में पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने संदिग्ध लोगों की निगरानी भी बढ़ा दी है। इनमें कश्मीरी डॉक्टर भी एजेंसियों के रडार पर आ गए हैं। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। मंडल के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर और रामपुर में कश्मीर के 500 से ज्यादा लोग रहते हैं। इनमें 100 से ज्यादा डॉक्टर हैं। पुलिस और एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बताया जा रहा है कि टीमों ने अपने-अपने स्तर से संदिग्ध लाेगों बारे में जानकारियां जुटानी शुरू कर दी हैं। यह भी देखा जा रहा है कि दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद में मिले विस्फोटक सामग्री के मामले में गिरफ्तार डॉक्टरों के संपर्क में मुरादाबाद मंडल का कोई कश्मीरी डॉक्टर को नहीं था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 08:39 IST
Delhi Blast: मुरादाबाद मंडल के 100 डाॅक्टर एजेंसियों के रडार पर, लगातार कश्मीर यात्रा करने वालों पर भी नजर #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #DelhiBlast #DelhiBlastUpdate #MoradabadDivisionDoctor #KashmiriDoctorMoradabad #UpAgencies #UpPoliceInvestigation #DelhiBlastKashmiriDoctor #KashmiriDoctorInvestigation #SubahSamachar
