Bihar News: दिल्ली धमाके के बाद बिहार में पुलिस अलर्ट, हाजीपुर जंक्शन पर सख्त जांच अभियान शुरू
दिल्ली में हुए धमाके के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने का आदेश जारी किया है। इसके बाद बिहार में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। इसी बीच, बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान को लेकर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। इसी क्रम में हाजीपुर रेलवे जंक्शन पर पुलिस की टीम लगातार जांच अभियान चला रही है। यात्रियों के सामानों की गहन जांच की जा रही है, वहीं स्टेशन परिसर में संदिग्ध रूप से घूमने वाले लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। ये भी पढ़ें-Delhi Blast News Live: ब्लास्ट में नौ की मौत, करीब 40 घायल; पीएम मोदी ने गृह मंत्रालय से ली धमाके की जानकारी पुलिस के जवान स्टेशन पर माइकिंग के जरिए लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं। उन्हें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि दिल्ली धमाके के बाद बिहार में भी सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 06:24 IST
Bihar News: दिल्ली धमाके के बाद बिहार में पुलिस अलर्ट, हाजीपुर जंक्शन पर सख्त जांच अभियान शुरू #CityStates #Election #Muzaffarpur #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar
