Delhi Election 2025: सीएम आतिशी के दफ्तर में काम करने वाले शख्स के पास से मिला 5 लाख कैश
दिल्ली की मुख्यमंत्री व कालकाजी से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी गौरव के कब्जे से 5 लाख रुपए नकद मंगलवार रात को बरामद किए गए हैं। पकड़ा गया गौरव दिल्ली सीएम दफ्तर में एमटीएस में काम करता है। दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने कैश बरामद होने की पुष्टि की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार प्राइवेट थी। कार में ड्राइवर अजीत भी सरकारी था। बरामद कैश 5 लाख है और अचार संहिता में 50 हजार तक कैश लेकर चल सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 05, 2025, 05:05 IST
Delhi Election 2025: सीएम आतिशी के दफ्तर में काम करने वाले शख्स के पास से मिला 5 लाख कैश #CityStates #National #DelhiElection #DelhiAssemblyElection2025 #DelhiVidhanSabhaChunav2025 #DelhiChunavVoting #DelhiElection2025 #ElectionInDelhi #AssemblyElection2025Delhi #Aap #Bjp #Congress #SubahSamachar