फ्री सिलिंडर और 2,500 रुपये का वादा भूली दिल्ली सरकार : आप

नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने रविवार को ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के जमरूदपुर गांव में दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी ने कहा कि दिवाली आ गई। कई त्योहार बीत गए लेकिन महिलाओं को अब तक न तो फ्री गैस सिलिंडर मिला और न ही 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। जब दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार बनी थी तो प्रधानमंत्री ने द्वारका रैली में वादा किया था कि सत्ता में आते ही महिलाओं के खाते में 2,500 रुपये जमा कराए जाएंगे और पहली कैबिनेट बैठक में घोषणा होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। होली के वक्त भी महिलाओं ने फ्री सिलिंडर की मांग की थी। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फ्री सिलिंडर और 2,500 रुपये का वादा भूली दिल्ली सरकार : आप #DelhiGovernmentForgotItsPromiseOfFreeCylinderAndRs2 #500:AAP #SubahSamachar