बिजली उपभोक्ताओं को लूट रही दिल्ली सरकार : देवेंद्र यादव
नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रेखा गुप्ता सरकार पर बिजली उपभोक्ताओं को लूटने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली खरीद समायोजन लागत (पीपीएसी) शुल्क में बिना अनुमति वृद्धि की छूट देकर डिस्कॉम को फायदा पहुंचा रही है। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने पीपीएसी बढ़ोतरी के लिए 24 सितंबर तक आपत्तियां मांगी हैं लेकिन देवेंद्र यादव ने इसे औपचारिकता बताया है।दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मार्च में बिजली मंत्री आशीष सूद ने विधानसभा में 27,000 करोड़ के कर्ज का हवाला देकर बिजली दरें बढ़ने की बात कही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पहले आप सरकार के पीपीएसी बढ़ोतरी का विरोध करती थी लेकिन अब खुद डिस्कॉम को खुली छूट दे रही है। कोयले और गैस की कीमतों में उतार-चढ़ाव के नाम पर बिजली बिल बढ़ाए जा रहे हैं लेकिन कीमतें घटने पर जनता को राहत नहीं मिलती। यादव ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार डिस्कॉम और तेल कंपनियों के हित में काम कर रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 21:00 IST
बिजली उपभोक्ताओं को लूट रही दिल्ली सरकार : देवेंद्र यादव #DelhiGovernmentIsLootingElectricityConsumers:DevendraYadav #SubahSamachar