Khanna: दिल्ली पब्लिक स्कूल खन्ना ने प्राइमरी खेल अंडर-11 टूर्नामेंट में मारी बाजी
दिल्ली पब्लिक स्कूल, खन्ना के छात्रों ने एप्लीटन स्कूल, फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बरागांव मोहनपुर में आयोजित प्राइमरी खेल अंडर-11 (सेंटर लेवल) टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रों ने टीमवर्क और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने अंडर-11 (लड़के) फुटबॉल, अंडर-11 (लड़के) शतरंज, अंडर-11 (लड़कियाँ) शतरंज, तथा अंडर-11 (लड़के) रस्साकशी में स्वर्ण पदक जीते, जबकि अंडर-11 (लड़के) शॉटपुट और अंडर-11 (लड़कियाँ) शॉटपुट में रजत पदक प्राप्त किए। विद्यालय के चेयरमैन और प्रधानाचार्य ने युवा खिलाड़ियों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके समर्पण और अनुकरणीय प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय छात्रों को खेलों और सहगामी गतिविधियों में भागीदारी के माध्यम से उनके समग्र विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 11:00 IST
Khanna: दिल्ली पब्लिक स्कूल खन्ना ने प्राइमरी खेल अंडर-11 टूर्नामेंट में मारी बाजी #CityStates #Ludhiana #DelhiPublicSchoolKhanna #PrimarySportsUnder-11Tournament #SubahSamachar
