Delhi Kanjhavala Case: गांजा तस्कर है अंजलि की दोस्त निधि, जा चुकी है जेल, आगरा कैंट में GRP ने पकड़ा था
दिल्ली के सुल्तानपुरी कांड में गवाह के तौर पर पेश की जा रही निधि दो साल पहले आगरा कैंट स्टेशन पर 10 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ी गई थी। वह तेलंगाना से दो युवकों के साथ गांजा लेकर यहां पहुंची थी। मामलेमें जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा था। एक आरोपी अभी फरार है। उसको अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में उसका नाम भी बताया था। दिल्ली के सुल्तानपुरी में 20 वर्षीय अंजली को कार से कई किलोमीटर तक घसीटा गया। इससे उसकी मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। घटना की चश्मदीद के रूप में निधि का नाम सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला कि निधि 6 दिसंबर 2020 को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के पास 10 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ी गई थी। उसके साथ दो युवक उत्तर पश्चिम दिल्ली के अमर विहार निवासी रवि कुमार और भाग्य विहार निवासी समीर उर्फ माही भी गिरफ्तार हुए थे। दोनों युवकों का पास से भी 10-10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ था। जीआरपी की पूछताछ में निधि ने बताया था कि वह और उसके दोनों साथी दिल्ली निवासी दीपक के कहने पर तेलंगाना से गांजा लेकर ट्रेन से आए थे। आगरा से सड़क मार्ग से दिल्ली जा रहे थे। कोर्ट के आदेश पर तीनों को जेल भेजा गया था। अब उसके तस्करी में पकड़े जाने के बाद पुलिस जानकारी जुटा रही है कि वह जमानत कब छूट गई थी। उसके 2 साथी कहां रह रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 13:41 IST
Delhi Kanjhavala Case: गांजा तस्कर है अंजलि की दोस्त निधि, जा चुकी है जेल, आगरा कैंट में GRP ने पकड़ा था #CityStates #Agra #AgraCanttGrp #AgraPolice #Lci1 #SubahSamachar