Delhi : दिल्ली के सबसे महंगे किंग्स कोर्ट में रहने वाले अधिवक्ता के घर चोरी, पुलिस ने कहा जल्द होगी गिरफ्तारी

दिल्ली के सबसे महंगे किंग्स कोर्ट, चितरंजन पार्क में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील के घर में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित वकील परिवार के साथ थाईलैंड गए हुए थे। चोर घर से कई लाख रुपये की घडिय़ां, मोबाइल, जूलरी व नकदी ले गए। आरोपी दीवार कूद कर किंग्स कोर्ट में घुसते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। चितरंजन पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि आरोपियों के बारे में अहम सुराग हाथ लग गया है। चोरों की संख्या तीन से चार है। इन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने पूछताछ के लिए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के वकील सीआर पार्क थाना इलाके में स्थित किंग्स कोर्ट में पांचवीं मंजिल पर परिवार समेत रहते हैं। ये दिल्ली का सबसे महंगा इलाका है। किंग्स कोर्ट की सिक्यूरिटी पर हर महीने लाखों रुपये खर्च होते हैं। वह ईडी के केस देखते है। वकील अपने परिवार के साथ थाईलैंड गए हुए थे। बताया जा रहा है कि चोरी 23 से 26 दिसंबर के बीच हुई है। बदमाश सॉफ्ट के जरिए पांचवीं मंजिल पर पहुंचे थे। दक्षिण जिला डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि इस मामले में शिकायत वकील के चाचा हरजीत सिंह ने दी है। शिकायत में कहा गया है कि उनका भतीजा 26 दिसंबर को थाईलैंड से वापस लौटा तो चोरी का पता लगा। इसके बाद इन्होंने चोरी हुए सामान की पूरी जानकारी पुलिस को दी। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चोर जूलरी वाली तिजोरी को तोड़ नहीं पाए। इस वजह से वे ज्यादा जूलरी नहीं ले जा सके। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए आसपास लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली हैं। संदिग्धों से पूछताछ हो रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 05:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi : दिल्ली के सबसे महंगे किंग्स कोर्ट में रहने वाले अधिवक्ता के घर चोरी, पुलिस ने कहा जल्द होगी गिरफ्तारी #CityStates #Delhi #DelhiPolice #SubahSamachar