Rishikesh News: सजा दीवान, कीर्तन से संगत को किया निहाल
- श्री गुरु सिंह सभा शेरगढ़ माजरी ग्रांट की ओर से श्रद्धा के साथ मनाया गया गुरु गद्दी दिवससंवाद न्यूज एजेंसीडोईवाला। श्री गुरु सिंह सभा शेरगढ़ माजरी ग्रांट की ओर से रविवार को गुरु गोविंद सिंह महाराज का गुरु गद्दी दिवस श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। गुरुद्वारा खैरी कमेटी की ओर से संगत श्री गुरु ग्रंथ साहिब के वस्त्र लेकर शेरगढ़ पहुंची। इस मौके पर गुरुद्वारे में कीर्तन दरबार सजाया गया। कथावाचक भाई बलविंदर सिंह बल्ली पांवटा साहिब वालोंं ने कथा कीर्तन से संगत को निहाल कर दिया। कथा वाचक भाई गुरुप्रीत सिंह ने भजनों के माध्यम से गुरु की महिमा का बखान किया। गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान साहब सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह महाराज ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए जो आदर्श स्थापित किए, वह पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा है। गुरु महाराज ने साहस, त्याग और समानता का जो मार्ग दिखाया उसे अपनाकर ही समाज में भाईचारा और शांति कायम हो सकती है। इस अवसर ताजेंद्र सिंह ताज, जस्सा सिंह, सुरेंद्र सिंह खालसा, अजीत सिंह प्रिंस, जसविंदर सिंह डाली, गुरुमुख सिंह, इंद्रजीत सिंह लाडी, परमजीत सिंह आदि मौजूद थे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:43 IST
Rishikesh News: सजा दीवान, कीर्तन से संगत को किया निहाल #RishikeshNews #RishikeshLocal #RishikeshHindiNews #DehradunNews #SubahSamachar
