Rishikesh News: फुटओवर ब्रिज बनवाने की मांग

फोटो-संवाद न्यूज एजेंसीरायवाला। हरिद्वार-देहरादून जनपद सीमा सप्त ऋषि क्षेत्र में बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट ने सप्त ऋषि मार्ग पर हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए फुटओवर ब्रिज निर्माण की मांग की है। ट्रस्ट के पदाधिकारी ने डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित को ज्ञापन भेजा। स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतन चौबे ने बताया कि हरिद्वार और देहरादून जनपद की सीमा सप्त ऋषि चुंगी क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को सड़क पार कर रहे एक दंपती को बचाने के चक्कर में दो कार टकरा गई। दोनों कार को बचाने के चक्कर में पीछे से आ रहा डंपर पुलिस चेक पोस्ट से टकरा गया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 की मदद से राजकीय अस्पताल हरिद्वार में भर्ती कराया गया। ट्रस्ट के माध्यम से डीएम हरिद्वार और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से यहां फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग की गई है, जिसको लेकर क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर उपदेश वाली, दीपक बिष्ट, सुरभि गुप्ता, मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 20:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: फुटओवर ब्रिज बनवाने की मांग #DemandForConstructionOfFootOverBridge #SubahSamachar