Chandigarh News: किफायती बाढ़ सुरक्षा तकनीक का अध्ययन करेगा विभाग
फोटो -----बाढ़ नियंत्रण पर उच्च स्तरीय बैठक में जल संसाधन मंत्री ने लिया फैसला-एक विशेष कमेटी गठित, दूसरे राज्यों का करेगी दौरा---अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। पंजाब सरकार अब अन्य राज्यों का दौरा कर नए और किफायती बाढ़ सुरक्षा तकनीकों का अध्ययन करेगी। इसके लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है। अफसरों के साथ बैठक के दौरान पंजाब के जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने यह निर्णय लिया है।सिंचाई भवन के समिति कक्ष में एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान मंत्री गोयल ने कहा कि तुलनात्मक अध्ययन राज्य के बाढ़ प्रबंधन ढांचे को मजबूत करने के लिए लागत-कुशल और व्यावहारिक तरीके अपनाने में मदद करेंगे। उन्होंने विभाग को अगले मानसून से पहले सभी बाढ़ सुरक्षा और गाद हटाने के कार्यों को समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। मंत्री ने राज्य भर में बाढ़ की रोकथाम और प्रभावी जल प्रबंधन के लिए चल रहे और प्रस्तावित उपायों की समीक्षा की।बाऊपुर द्वीप में बार-बार आने वाली बाढ़ का मामला उठाते हुए, कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय निवासियों को हो रही कठिनाइयों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों की स्थिति की भी समीक्षा की और अधिकारियों से स्थायी राहत सुनिश्चित करने के लिए दीर्घकालिक परियोजनाओं की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में कार्यान्वयन की बारीकी से निगरानी और निविदा प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।अतिक्रमणकारियों को जारी किए नोटिसगाद हटाने के कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि नदियों और नालों में पानी का प्राकृतिक प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नदी मार्गों से पौधरोपण और अन्य अवरोधों को अविलंब हटाया जाए। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार लोगों को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं। बैठक में प्रमुख सचिव कृष्ण कुमार, मुख्य अभियंता (जल निकासी) एस. हरदीप सिंह मेंदीरत्ता, मुख्य अभियंता विजय कुमार गर्ग और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 20:52 IST
Chandigarh News: किफायती बाढ़ सुरक्षा तकनीक का अध्ययन करेगा विभाग #DepartmentToStudyCost-effectiveFloodProtectionTechnology #SubahSamachar
