Rajasthan News: अजमेर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का दौरा, बोराज तालाब त्रासदी के पीड़ितों से की मुलाकात
बोराज तालाब की पाल टूटने से आई त्रासदी के बाद अजमेर के स्वास्तिक नगर में हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। सोमवार को राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रभावित इलाके का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और हर संभव मदद व राहत दिलाने का भरोसा दिया। डिप्टी CM ने प्रभावित परिवारों से संवाद कर दिया मदद का भरोसा जानकारी के मुताबिक, वरुण सागर मार्ग स्थित स्वास्तिक नगर में पाल टूटने के बाद पानी भर जाने से कई घरों और दुकानों को भारी नुकसान हुआ। दर्जनों वाहन बह गए और लाखों की संपत्ति बर्बाद हो गई। कई परिवारों को रात भर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। इन हालात को देखते हुए उपमुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों से सीधा संवाद किया और प्रशासन को राहत व पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। आला अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ अजमेर जिला कलेक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगीड़, मेयर ब्रजलता हाड़ा, डिप्टी मेयर नीरज जैन, नगर निगम आयुक्त देशलदान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने राहत कार्यों और अब तक की प्रगति की जानकारी दी। दिया कुमारी ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है और इस त्रासदी में किसी भी परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को शीघ्र मुआवजा और पुनर्वास की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। यह भी पढ़ें-Udaipur News:तेज धारा में हार गई जिंदगी, पुलिया पार कर रहा बुजुर्ग पानी में बहा, नाकाम हुईं बचाने की कोशिशें गुरुद्वारे पहुंचकर जताया आभार निरीक्षण के बाद उपमुख्यमंत्री स्वास्तिक नगर स्थित गुरुद्वारे पहुंचीं, जहां पीड़ितों के लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने सिख समुदाय की इस सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में समाज का यह सहयोग अनुकरणीय है। गुरुद्वारे में उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका और प्रभावित परिवारों की भलाई की प्रार्थना भी की। यह भी पढ़ें-Udaipur News:लगातार बारिश से नेशनल हाईवे 58 पर लैंडस्लाइड, हाईवे जाम और फसलें बर्बाद, येलो अलर्ट जारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 14:03 IST
Rajasthan News: अजमेर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का दौरा, बोराज तालाब त्रासदी के पीड़ितों से की मुलाकात #CityStates #Ajmer #Rajasthan #SubahSamachar