Firozabad News: धनगर महासभा ने किया पर्वतारोही पूनम बघेल को सम्मानित

टूंडला। धनगर महासभा उत्तर प्रदेश ने युवा पर्वतारोही पूनम बघेल को सम्मानित किया। इन्होंने 16 हजार फीट ऊंचे पर्वत पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। गांव तोड़का निवासी पूनम बघेल का उनके निवास में पहुंचकर उपहार देते हुए सम्मानित किया गया। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह धनगर एडवोकेट ने कहा कि पूनम बघेल ने देश का नाम रोशन किया है। समाज की हर बेटी को पूनम से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से पूनम के परिवार को आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी और आगे पर्वतारोहण के लिए सरकारी लाभ दिए जाने की मांग की है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रमोदपाल, भूरी सिंह बघेल, पूर्व प्रधान विक्रम सिंह, विनोद धनगर, जिलाध्यक्ष लखपत सिंह, अनिल धनगर, पंकज धनगर, सुनील धनगर आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: धनगर महासभा ने किया पर्वतारोही पूनम बघेल को सम्मानित #DhangarMahasabhaHonoredMountaineerPoonamBaghel #SubahSamachar