Noida News: शराब की दुकानों में ओवररेटिंग मामले में जिला आबकारी अधिकारी निलंबित
- आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के निर्देश पर हुई कार्रवाई, 25 दुकानों में अनियमितता की पुष्टि, विभागीय जांच के आदेशमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत मदिरा दुकानों पर ओवररेटिंग के मामलों में प्रदेश के आबकारी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार को शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई मदिरा दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूले जाने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई है। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार राकेश कुमार सिंह ने इसकी विस्तृत जांच कराई थी। जांच के दौरान 23 दिसंबर 2024 को 9 दुकानों और 20 जनवरी 2025 को 16 दुकानों पर ओवर रेटिंग की पुष्टि हुई। कुल 25 दुकानों में निर्धारित दरों से अधिक मूल्य वसूले जाने के प्रमाण मिलने पर रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। जांच रिपोर्ट में प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही और प्रभावी नियंत्रण नहीं होने की बात सामने आई। रिपोर्ट के आधार पर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार को निलंबित करने और उनके विरुद्ध विभागीय जांच कराने के निर्देश दिए।आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि मदिरा बिक्री में अनियमितता, ओवर रेटिंग या भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। उपभोक्ताओं से निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली कानूनन अपराध है। इसमें लिप्त किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी मदिरा दुकानों पर निर्धारित दरों का बोर्ड स्पष्ट रूप से प्रदर्शित कराया जाए और नियमित निरीक्षण कर ओवररेटिंग पर सख्त नियंत्रण रखा जाए।कंटेनर में शराब दुकान के संचालन पर हुआ था विवाद जिले में सड़क किनारे प्रमुख मार्गों और रिहायशी इलाकों के पास कंटेनर में शराब की दुकान के संचालन के लिए लाइसेंस देने के मामले में विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो चुके हैं। इसके बाद कई दुकानें ऐसी हैं जहां पर विभाग की ओर से संचालन के लिए लाइसेंस जारी किया गया है। मगर संबंधित जगह से हटकर दूसरी जगह पर दुकान संचालित हो रही है। इसके साथ ही आवासीय सेक्टरों, मंदिरों के समीप शराब की दुकान के खुलने पर लोग नाराजगी जताकर प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके साथ ही पूर्व में कई बार शराब की अवैध तस्करी और बार के संचालन में लाइसेंस की शिथिलता के मामले में भी सामने आ चुके हैं।विभाग में मचा हड़कंप जिले के वरिष्ठ अधिकारी पर कार्रवाई के बाद जिला आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है। दोपहर को जानकारी होते ही विभाग में चर्चा होती रही। हालांकि निलंबित अधिकारी ने शासन के आदेश नहीं मिलने की बात कही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:55 IST
Noida News: शराब की दुकानों में ओवररेटिंग मामले में जिला आबकारी अधिकारी निलंबित #DistrictExciseOfficerSuspendedInCaseOfOverratingInLiquorShops #SubahSamachar
