Gurugram News: शहर के बाजारों में दिख रही दिवाली की धूम

गुरुग्राम। शहर के स्ट्रीट मार्केट से लेकर सदर बाजार, सेक्टर मार्केट और मॉल में दिवाली की धूम दिखने लगी है। बाजार में मिठाइयों के आउटलेट और बेकरी शॉप में गिफ्ट पैकेजिंग की धूम है। शहर के एक मिठाई और उपहार के शृंखला आउटलेट के डायरेक्टर सुनील दत्त कथूरिया ने बताया कि ड्राई फ्रूटस और उनसे बनी मिठाइयों के कई तरह के गिफ्ट पैकेज आकर्षक पैकिंग के साथ दिवाली की खरीदारी के लिए उपलब्ध है। साथ ही गुरुग्राम की खास परंपरागत मिठाई डोडा से लेकर लड्डुओं की कई किस्में, छेने से बनी बंगाल की मिठाइयों की किस्मों के अलावा पंजरी, काजू कतली, गुलाब की पंखुड़ियों, पान और ड्राई फ्रूटस की मिठाइयां हैं। मिठाइयों, सूखे मेवों और नमकीन, कुकीज, जूस आदि के साथ गिफ्ट पैकेज के अलग-अलग कीमतों में उपलब्ध हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 20:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: शहर के बाजारों में दिख रही दिवाली की धूम #DiwaliCelebrationsAreVisibleInTheCityMarkets. #SubahSamachar