Hardoi News: आवास स्वीकृति में देरी पर डीएम ने जाहिर की नाराजगी
हरदोई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई) में लक्ष्य के सापेक्ष पात्रों के आवास स्वीकृत करने में देरी पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सभी बीडीओ को दो दिन के अंदर शत प्रतिशत स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि स्वीकृति और प्रथम किस्त के हस्तांतरण में लापरवाही पर उत्तरदायित्व तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।पीएमएवाई में शासन ने चालू वित्तीय वर्ष में 25,470 आवास निर्माण का लक्ष्य दिया है। इसकी पूर्ति के लिए जल्द ही स्वीकृति और प्रथम किस्त जारी किए जाने के निर्देश हैं। डीएम एमपी सिंह ने रविवार को आवासों के लक्ष्य और स्वीकृति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अभी तक 5,458 पात्र परिवारों को ही आवास प्लस सॉफ्टवेयर पर पंजीकृत किया गया है, जबकि 4,622 परिवारों को आवास की स्वीकृति दी गई है। 1160 को फंड ट्रांसफर आर्डर (एफटीओ) जारी किए गए हैं। इसमें 1004 को ही पहली किस्त प्राप्त हो सकी है।बताया कि लक्ष्य और पूर्ति में काफी अंतर है। इसलिए सभी खंड विकास अधिकारियों से कहा गया है कि वह अभियान चलाकर दो दिन में पात्र परिवारों के आवासों की स्वीकृति और प्रथम किस्त के लिए एफटीओ जारी करें। बताया कि प्रथम किस्त जारी करने में ब्लॉक बावन, भरावन, पिहानी, सांडी, सुरसा और टड़ियावां की स्थिति शून्य है, जबकि भरखनी और मल्लावां की प्रगति भी ठीक नहीं है।20,848 की स्वीकृति होनी हैसीडीओ आकांक्षा राना ने बताया कि 25,470 में 20,848 की स्वीकृति शेष है। टोडरपुर में 927, टड़ियावां में 1974, सुरसा में 405, शाहाबाद में 294, संडीला में 2033, सांडी में 1213, पिहानी में 2278, मल्लावां में 596, माधौगंज में 630, कोथावां में 136, कछौना में 466, हरपालपुर में 98, भरखनी में 1583, भरावन में 2412, बेहंदर में 18, बावन में 2543 और अहिरोरी में 1100 परिवारों की स्वीकृति होनी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 22:42 IST
Hardoi News: आवास स्वीकृति में देरी पर डीएम ने जाहिर की नाराजगी #DM #HardoiNews #UpNews #Expressed #Delay #HousingApproval #SubahSamachar