PM Modi-Gabbard Meet: 'भारत-अमेरिका मित्रता को मजबूत करने के लिए तत्पर', पीएम मोदी से मुलाकात पर तुलसी गबार्ड

अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) तुलसी गबार्ड ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में स्वागत करना 'सम्मान' की बात है। उन्होंने कहा कि वह भारत और अमेरिका के बीच मित्रता को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। गबार्ड ने यह टिप्पणी पीएम मोदी द्वारा साझा किए गए एक पोस्ट के जवाब में की, जिसमें उन्होंने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान गबार्ड से मुलाकात की चर्चा की। पीएम मोदी के वाशिंगटन पहुंचने के बाद पहली अहम मुलाकात पीएम मोदी अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को वाशिंगटन डीसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। यूएस डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (डीएनआई) तुलसी गबार्ड से मिले पीएम मोदी ने एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया। उन्होंने गबार्ड को नई जिम्मेदारी संभालने को लेकर शुभकानाएं और बधाई दी। शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद हुई इस अहम मुलाकात में भारत अमेरिका दोस्ती के अलग-अलग पहलुओं पर विस्तार से बातचीत हुई। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, वाशिंगटन में तुलसी गबार्ड से मुलाकात कर उनकी नियुक्ति के लिए उन्हें बधाई दी। वे हमेशा से भारत-अमेरिका दोस्ती की प्रबल समर्थक रही हैं। ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका पहुंचे थे पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे थे, जहां भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा थी। व्हाइट हाउस में ट्रंप द्वारा पीएम मोदी का स्वागत किया गया। इस दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से गले मिलकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। चार घंटे चली व्यापक वार्ता में कई मुद्दों पर चर्चा: मिस्री विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने तुलसी गबार्ड, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और उद्यमी विवेक रामास्वामी सहित कई प्रमुख हस्तियों से चर्चा की। विदेश सचिव ने बताया कि व्हाइट हाउस में चार घंटे तक चली व्यापक वार्ता में रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार, आर्थिक जुड़ाव, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा सुरक्षा, क्षेत्रीय और वैश्विक चिंताओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 06:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Modi-Gabbard Meet: 'भारत-अमेरिका मित्रता को मजबूत करने के लिए तत्पर', पीएम मोदी से मुलाकात पर तुलसी गबार्ड #World #International #America #TulsiGabbard #PmModi #India #SubahSamachar