UP News: घरेलू उड़ानों पर संकट... ट्रेनें पर बढ़ा दबाव, रेलवे को चलानी पड़ीं छह विशेष गाड़ियां
घरेलू उड़ानों पर संकट की वजह से ट्रेनों पर दबाव बढ़ गया है। बरेली जंक्शन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक इमरान सैय्यद ने बताया कि यहां से पूर्वांचल, बिहार, दिल्ली, पंजाब, जम्मू, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तराखंड जाने-आने वाली ट्रेनों में 15 हजार से ज्यादा यात्री बढ़ गए हैं। नियमित गाड़ियां नो रूम हो रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार को छह विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया। अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, जम्मू, जालंधर, अंबाला, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी रूट की ट्रेनों में आरक्षित टिकट नहीं मिल रहे हैं। सामान्य दिनों में तत्काल बुकिंग खुलने के बाद 15–20 मिनट तक गाड़ियों में सीटें उपलब्ध रहती थीं, लेकिन तीन-चार दिनों से स्थिति पूरी तरह बदल गई है। तत्काल बुकिंग खुलते ही 10 मिनट में पूरी ट्रेन पैक हो जा रही है। कोहरे की वजह से इन दिनों बरेली से गुजरने वाली लंबी दूरी की अप-डाउन 38 ट्रेनें निरस्त हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि इस बीच घरेलू उड़ानों पर संकट के कारण रेलवे को विशेष गाड़ियां चलानी पड़ रही हैं। लंबी दूरी की कई गाड़ियों में कोचों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 06:59 IST
UP News: घरेलू उड़ानों पर संकट... ट्रेनें पर बढ़ा दबाव, रेलवे को चलानी पड़ीं छह विशेष गाड़ियां #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #SpecialTrains #Railways #DomesticFlights #SubahSamachar
