अबीर गुलाल उड़ाकर निकालीं विसर्जन शोभायात्राएं

मेरठ। अनंत चतुर्दशी पर शनिवार को शहर में उत्साह के साथ गणेश विसर्जन शोभायात्राएं निकाली गईं। लोगों ने अबीर गुलाल उड़ाकर गणपति बप्पा मोरिया, जय गजानन, जय गणेशा जैसे भजन गाए। ढोल और डीजे के साउंड पर श्रद्धालु यात्रा मार्ग पर झूमते नजर आए। कंकरखेड़ा, मोदीपुरम, गंगानगर, शास्त्रीनगर सहित शहर में विभिन्न स्थानों से विसर्जन यात्राएं निकाली गईं।आदर्श नगर स्थित श्री सिद्धि विनायक गणपति मंदिर कल्याणी में गणेश पूजन किया गया। मुख्य पुजारी पंडित गणेश ठाकुर ने पंच उपचार पूजा की। आरती और पूजन में यजमान हरिकिशोर, आलोक और अतुल रहे। यात्रा मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर कचहरी तक गई। यात्रा में अबीर गुलाल उड़ाकर गणेश जी के जयकारे लगाए गए। इस अवसर पर किरण गुप्ता, रजनी गुप्ता, रंजना, आश, सुनीता रहीं। उधर, शिव शंकरपुरी से गणेश मित्र मंडल के द्वारा गणेश विसर्जन यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर राकेश गौड़, अतुल दीक्षित, राजीव गुप्ता काले, आकाश, सुनील, गुलाब आदि रहे।उधर, खंदक बाजार से कश्यप परिवार ने विसर्जन यात्रा निकाली। भक्ति भाव से पूजा अर्चना की गई। लोगों ने अबीर गुलाल उड़ाकर पूजन किया। इस अवसर पर पंकज कश्यप, प्रणव कश्यप आदि काफी संख्या में लोग रहे। वहीं, जागृति विहार से यात्रा निकाली गई। दीपक सक्सेना ने पूजन किया। अबीर गुलाल उड़ाकर यात्रा में नृत्य किया। इस अवसर पर पूनम, हिमांशु, कनिका सक्सेना, जयति सक्सेना आदि रहीं। सुनीलकैथवास..हाइडिलकालोनीसेनिकालीगयीगणेशविसर्जनयात्रामेंशामिलश्रद्धालु। सुनीलकैथवास..हाइडिलकालोनीसेनिकालीगयीगणेशविसर्जनयात्रामेंशामिलश्रद्धालु। सुनीलकैथवास..हाइडिलकालोनीसेनिकालीगयीगणेशविसर्जनयात्रामेंशामिलश्रद्धालु। सुनीलकैथवास..हाइडिलकालोनीसेनिकालीगयीगणेशविसर्जनयात्रामेंशामिलश्रद्धालु। सुनीलकैथवास..हाइडिलकालोनीसेनिकालीगयीगणेशविसर्जनयात्रामेंशामिलश्रद्धालु।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 18:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अबीर गुलाल उड़ाकर निकालीं विसर्जन शोभायात्राएं #DominanceOfWomenHockeyPlayersOfMeerutInTheDivisionalTeam #SubahSamachar