Donald Trump: फिर से माउंट मैकिन्ले के नाम से जाना जाएगा देनाली पर्वत? शपथ ग्रहण के साथ ही ट्रंप ने की घोषणा
डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के साथ ही ट्रंप युग की शुरुआत हुई। ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण के दौरान अमेरिका में बाइडन प्रशासन के द्वारा लगाए गए कई नियमों और कई अन्य नीतियों में बदलाव की घोषणा की। साथ ही ट्रंप ने अलास्का की सबसे ऊंची चोटी का नाम देनाली से बदलकर फिर से माउंट मैकिन्ले रखने की भी घोषणा की। हालांकि ये पहली बार नहीं है कि ट्रंप ने देनाली का नाम बदलने की बात कही हो, इससे पहले भी उन्होंने एक बार इस प्रकार का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उस समय अलास्का राज्य के नेताओं ने ट्रंप के इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया था। कारण वास ट्रंप देनालीका नाम नहीं बदल पाएं। ट्रंप की घोषणा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यह घोषणा की कि वह अलास्का की सबसे ऊंची चोटी, देनाली का नाम फिर से माउंट मैकिन्ले रखने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि देनाली पर्वत का नाम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति विलियम मैकिन्ले के नाम पर वापस किया जाएगा, क्योंकि उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को समृद्ध किया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी रखने का विचार कर रहे हैं। बराक ओबामा ने बदला था नाम 2015 में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस पर्वत का नाम बदलकर देनाली रख दिया था, ताकि यह अलास्का के मूल निवासियों की परंपराओं को सम्मानित कर सके और अलास्का के कई निवासियों की पसंद को भी ध्यान में रखा जा सके। जहां देनाली शब्द का मतलब उच्च या महान होता है, और यह पर्वत 20,310 फीट ऊंचा है। पहले इस नाम से जानी जाती थी चोटी गौरतलब है कि अलास्का की सबसे ऊंची चोटी का नाम 1896 में एक खोजकर्ता ने पूर्व राष्ट्रपति विलियम मैकिन्ले के नाम पर रखा था। इसके बाद 2015 में उस समय के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस पर्वत का नाम बदलकर देनाली रख दिया। कारण था कि अलास्का के लगों में पूर्व राष्ट्रपति विलियम मैकिन्ले को लेकर थोड़ी नाराजगी थी, क्योंकि वो कभी अलास्का नहीं गए थे। नए विवाद को हवा दे रहे ट्रंप अब ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप का इस पर्वत का एक बार फिर नाम बदलने का ये एलान अमेरिका में एक नए विवाद को फिर से हवा दे सकता है, क्योंकि अलास्का और ओहियो के लोग इसके नाम को लेकर लंबे समय से असहमत हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2025, 06:37 IST
Donald Trump: फिर से माउंट मैकिन्ले के नाम से जाना जाएगा देनाली पर्वत? शपथ ग्रहण के साथ ही ट्रंप ने की घोषणा #World #International #DonaldTrump #America #MountDenali #MountMckinley #FormerPresidentWilliamMckinley #Alaska #America'sHighestPeak #SubahSamachar