Sant Kabir Nagar News: चाय में मिलाकर चालक को दी नींद की गोली, बेहोश होने पर ले गए कार
तीन दिन पहले गोरखपुर जिले के दो युवक खलीलाबाद से बुकिंग कर कार ले गए और दोहरीघाट (मऊ) में चाय में नींद की गोली मिलाकर चालक को पिलाकर कार चुरा ले गए। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मगहर स्थित एक ढाबा के पास से दोनों युवकों को चोरी की कार के साथ पकड़ा। कोतवाल सर्वेश राय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के पड़रिया गांव के असमित मिश्रा वाहन चालक है। वह बगहिया निवासी प्रेम वर्मा की कार चलाता है। असमित शुक्रवार को कोतवाली आए और बताया कि 21 दिसंबर की शाम 5:30 बजे दो युवक डीघा बाईपास से उसकी कार को 3500 रुपये में दोहरीघाट जनपद मऊ के लिए बुकिंग कराई। दो युवकों को कार में बैठा कर वह दोहरीघाट मऊ के लिए चल दिया। रात करीब 9:30 बजे दोहरीघाट मऊ जाते समय घोसी बाईपास (मऊ) के पास ढाबे पर चाय पीने के बहाने युवकों ने कार रोकवा ली। चाय पीने के बाद चालक बेहोश हो गया। उसे जब होश आया तो न तो कार थी और न ही दोनों युवक। इस मामले में पीड़ित चालक की तहरीर पर अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज कर जांच की जा रही थी। मामले के पर्दाफाश के लिए सर्विलांस की मदद ली गई। सूचना के आधार पर शनिवार को मगहर हाईवे स्थित एक ढाबा के पास से चोरी की गई कार के साथ दो युवकों को पकड़ा। पूछताछ में पकड़े गए युवकों की पहचान सत्यानंद भारती निवासी रियाब थाना गगहा जिला गोरखपुर और अनंत कुमार निषाद निवासी मठिया थाना गोला बाजार जनपद गोरखपुर के रूप में हुई। पूछताछ में युवकों ने बताया कि दोनों कार बुक करदोहरीघाट ले गए थे। चालक को नींद की पांच गोली मिलाकर चाय में पिला दी। बेहोश होने पर चालक को पीछे सीट पर बैठा दिया गया। अनंत कुमार कार चलाने लगा। जबकि सत्यानंद पीछे बैठ गया। थोड़ी दूर आगे पहुंच कर चालक को कार से उतार दिया। उसके बाद दोनों गोरखपुर सत्यानंद भारती के घर चले गए। दोनों चोरी की कार को बेचने की फिराक में थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 00:15 IST
Sant Kabir Nagar News: चाय में मिलाकर चालक को दी नींद की गोली, बेहोश होने पर ले गए कार #CityStates #SantKabirNagar #DriverGivenSleepingPillMixedWithTea #TakenToCarWhenHeFainted #SubahSamachar