Aligarh News: सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में टेंपो ने मारी टक्कर, केबिन में फंसे चालक को मुश्किल से बाहर निकाला
विजयगढ़ कस्बे में मंगलबाग के पास टेंपो ने 26 अक्तूबर को सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो स्वामी केबिन में फंस गया। स्थानीय लोगों ने उसे मुुश्किल से बाहर निकाला। सासनी निवासी प्रदीप वार्ष्णेय अपने टेंपो से कस्बे में कोयला डालने आए थे। जैसे ही वह मंगलबाग के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टेंपो टकरा गया। इसके बाद टैक्टर आगे बढ़ते हुए पेड़ से टकरा गया। स्थानीय लोगों ने प्रदीप को मुश्किल से टेंपो से बाहर निकाला। घायल हालत में उन्हे अलीगढ़ के एक अस्पताल में ले जाया गया। थाना पुलिस ने बताया है कि टेंपो चालक व ट्रैक्टर स्वामी में समझौत हो गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 18:02 IST
Aligarh News: सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में टेंपो ने मारी टक्कर, केबिन में फंसे चालक को मुश्किल से बाहर निकाला #CityStates #Aligarh #TempoAndTractorCollision #DriverInjured #VijaygarhAccident #VijaygarhAligarh #AligarhNews #MangalBagh #SubahSamachar
