Ballia News: बस की जद में आने से चालक की पुत्री की मौत
पूर। पकड़ी थाना क्षेत्र के तराजपाली गांव एक छह वर्षीय बालिका की बस की जद में आने से मौत हो गई। बालिका की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक, पकड़ी थाना क्षेत्र के तराजपाली गांव निवासी बेचन सिंह वंशीबाजार स्थित एक निजी स्कूल की बस चलाते हैं। स्कूली बच्चों को छोड़ने के बाद प्रतिदिन वह बस अपनी दरवाजे पर खड़ी कर देते हैं। शुक्रवार की शाम को भी वह स्कूली बच्चों को छोड़ने के बाद बस को अपने दरवाजे पर खड़ी करने के लिए आगे पीछे कर रहे थे। इस बीच बस चालक बेचन सिंह की छह वर्षीय पुत्री बुचन बस की जद में आ गई। इससे बुचन की मौत हो गई। बच्ची की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:54 IST
Ballia News: बस की जद में आने से चालक की पुत्री की मौत #BalliaNews #SubahSamachar