Varanasi News: कैंट स्टेशन पर 1.30 घंटे तक निरीक्षण करते रहे डीआरएम, पीछे घूमते रहे कुत्ते; पढ़ें- पूरा मामला
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की हकीकत जानने के लिए रविवार को उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुनील कुमार वर्मा पहुंचे। दोपहर 12.30 बजे से शुरू उनका निरीक्षण डेढ़ घंटे तक चलता रहा। फुटओवर ब्रिज सहित अन्य जगहों पर आवारा कुत्ते घूमते रहे। अंदर निरीक्षण चल रहा था, उस समय तेज बारिश हुई और स्टेशन पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से सर्कुलेटिंग एरिया में जलभराव हो गया। पानी से होकर यात्री प्लेटफॉर्म तक पहुंचे। डीआरएम लखनऊ के आने की सूचना मिलने के बाद स्टेशन परिसर में साफ-सफाई भी शुरू करवाई गई। दोपहर करीब 12.30 बजे स्टेशन पर आने के बाद उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया के बाद अंदर पहुंचने पर यात्रियों के अंदर प्रवेश, बैठने की सुविधा, पूछताछ काउंटर के साथ ही पर्यटन बूथ पर सुविधाओं की जानकारी ली। प्रथम तल पर बने शौचालय, यात्रियों के लिए सभी एसी वेटिंग हॉल, आरपीएफ कार्यालय, सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी गए। अधिकारियों को सुविधाओं की निगरानी करने को कहा। इसके बाद स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता और अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ डीआरएम जब इलेक्ट्रिक ओवर हेडवायर, पटरी पर सफाई व्यवस्था देख रहे थे, उसी समय वहां दो आवारा कुत्ते घूम रहे थे। किसी ने इस पर गौर नहीं किया। निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार यादव, वरिष्ठ मंडल अभियंता अनिल कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता फनेंद्र मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 14:08 IST
Varanasi News: कैंट स्टेशन पर 1.30 घंटे तक निरीक्षण करते रहे डीआरएम, पीछे घूमते रहे कुत्ते; पढ़ें- पूरा मामला #CityStates #Varanasi #DrmNews #DrmLatestNews #UpNews #SubahSamachar