Delhi : डीयू छात्रों को बनाएगा उद्यमी, चलेंगे रोजगारपरक पाठ्यक्रम, हर सेमेस्टर में स्किल कोर्स अनिवार्य
दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर पर लागू किए गए चार वर्षीय स्नातक डिग्री प्रोग्राम के तहत शुरू किए गए कौशल आधारित पाठ्यक्रमों से छात्रों को उद्यमी बनाने की तैयारी की है। डीयू ने दूसरे सेमेस्टर के लिए 68 स्किल इन्हासमेंट कोर्स का एक पूल बनाया है। इस पूल में से तीसरे से आठवें सेमेस्टर तक छात्र अपनी पसंद का कोर्स कर सकेंगे। अभी इनका मूल्यांकन डीयू की ओर से किया जाएगा। भविष्य में इंडस्ट्री से ही मूल्यांकन व इंटर्नशिप करने के विषय में सोचा जा रहा है। डीयू की स्किल कमेटी की चेयरपर्सन प्रोफेसर पायल मागो नेे बताया कि जल्द शुरू होने वाले दूसरे सेमेस्टर के लिए 68 कोर्स तैयार कर लिए गए हैं। यह ऐसे कोर्स हैं जिन्हें करने के बाद छात्र न केवल उद्यमी बनेंगे बल्कि वह रोजगारन्मुख भी होंगे। इनमें सेसे कोर्स भी हैं जिन्हें छात्र अपने गृह नगर में जाकर शुरू कर सकते हैं। इनके लिए जमीन की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।इनमें कुछ कोर्स हैं एक्वा कल्चर, लाख प्रोसेसिंग, जिनोमिक्स, सिल्क वॉर्म कल्चर, व मशरूम टेक्नॉलॉजी, ड्रैगन फ्रूट कल्चर शामिल है। कुछ अन्य कोर्स हैं : इमेज स्टाइलिंग, रेडिएशन सेफ्टी, फॉरेसिंक केमिस्ट्री, चॉकलेट क्राफ्ट, डेयरी प्रोसेसिंग, फ्लोरिकल्चर, हॉर्टिकल्चर, ऑर्गेनिक फॉरमिंंग, स्मार्ट सिटी के लिए ग्रीन बेल्ट डेवलेपमेंट, पास्ता एंड पेस्ट्री टेक्नॉलॉजी, केमिस्ट्री ऑफ कॉस्मेटिक्स एंड हाइजिन प्रोडक्ट समेत अन्य शामिल हैं। हर सेमेस्टर में स्किल कोर्स करना अनिवार्य प्रो. पायल ने बताया कि चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम में हर सेमेस्टर में छात्र को स्किल कोर्स करना अनिवार्य है। ऐसे में इन्हें इस तरह से तैयार किया गया है जिसका इस्तेमाल वह भविष्य में भी कर सकें। छात्र अगले सेमेस्टर में पहले किए गए कोर्स से संबंधित कोर्स को या फिर अलग भी कर सकते हैं। इस तरह से वह किसी कोर्स में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। अभी इनका मूल्यांकन डीयू ही करेगा। बाद में इनका मूल्यांकन इंडस्ट्री से कराने की सोच रहे हैं। साथ ही उन्हें इंटर्नशिप भी कराई जाएगी। मालूम हो कि इससे पहले चालू सेमेस्टर के लिए 41 कौशल कोर्स तैयार किए गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 06:42 IST
Delhi : डीयू छात्रों को बनाएगा उद्यमी, चलेंगे रोजगारपरक पाठ्यक्रम, हर सेमेस्टर में स्किल कोर्स अनिवार्य #CityStates #Delhi #DelhiUniversity #SubahSamachar