दुर्ग: महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने पुलिस के सामने आत्मदाह का किया प्रयास, गंभीर रूप से झुलसी
दुर्ग में जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ महिला कांग्रेस की एक कार्यकर्ता ने कोर्ट के आदेश पर घर खाली कराने पहुंची पुलिस और कोर्ट स्टाफ के सामने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। इस भयावह कृत्य में वह बुरी तरह झुलस गई। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह पूरा मामला दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पचरीपार का है। पीड़िता, 37 वर्षीय शबाना निशा उर्फ रानी, पचरीपार में किराए के मकान में रहती थी। सूत्रों के अनुसार, शबाना उस मकान को खरीदना चाहती थी, लेकिन जमीन मालिक उसे बेचना नहीं चाहता था। लगातार खाली करने के दबाव के कारण, मकान मालिक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने शबाना को मकान खाली करने का नोटिस जारी किया। कोर्ट के फैसले के बाद, जब पुलिस और कोर्ट स्टाफ मकान खाली कराने के लिए पहुंचे, तो शबाना ने हताशा में यह आत्मघाती कदम उठाया। राजनीतिक पृष्ठभूमि और गंभीर स्थिति जानकारी के अनुसार, शबाना निशा दुर्ग नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 28, पचरीपारा से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद पद का चुनाव भी लड़ चुकी है। यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। आत्मदाह के प्रयास में बुरी तरह झुलसने के बाद, पीड़िता को रायपुर के डीकेएस अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है और वह जीवन-मृत्यु से जूझ रही है। इस घटना ने किराएदारों के अधिकारों और मकान मालिकों के साथ उनके विवादों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन और स्थानीय नेताओं ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़िता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 15:27 IST
दुर्ग: महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने पुलिस के सामने आत्मदाह का किया प्रयास, गंभीर रूप से झुलसी #CityStates #Crime #Durg-bhilai #DurgNews #DurgTodayNews #DurgNewsToday #SubahSamachar
