Una News: शिक्षा विभाग ने 141 स्कूलों से मांगा रोड सेफ्टी फंड का रिकॉर्ड

खास खबरसभी स्कूल मुखिया को उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करवाने के निर्देशलेटलतीफी की सूरत में नियमों के तहत होगी कार्रवाईकार्य को अंतिम रूप देने के लिए नोडल अफसर किया नियुक्तजारी किए गए फॉर्मेट में दस्तावेजों की तीन दिन के भीतर देनी होगी रिपोर्टसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। शिक्षा विभाग ने जिला ऊना के 141 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मुखिया से रोड सेफ्टी फंड का रिकॉर्ड मांगा है। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग उच्चतर ऊना के उपनिदेशक अनिल कुमार तक्खी ने सभी स्कूल मुखिया को उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने इस संदर्भ में उपयोगिता प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेजों के फॉर्मेट भी जारी कर दिए हैं और तीन दिन के भीतर रिपोर्ट जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। लेटलतीफी की सूरत में नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस कार्य को अंतिम रूप देने के लिए राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के वाणिज्य प्रवक्ता डॉ. किशोरी लाल शर्मा को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। रोड सेफ्टी फंड के तहत जिला भर के स्कूलों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन 2024-25 में किया गया। अब शिक्षा विभाग उच्चतर निदेशालय ने रोड सेफ्टी फंड के संदर्भ में उपयोगिता प्रमाण पत्र सहित तमाम तरह के दस्तावेजों की जानकारी की रिपोर्ट मांगी है। रोड सेफ्टी फंड के तहत स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उपनिदेशक ने जारी किए फॉर्मेट में तमाम तरह की गतिविधियों का ब्योरा तलब करने के साथ ही बच्चों की संख्या और संबंधित गतिविधि की रिपोर्ट विस्तार से मांगी है ताकि समय रहते शिक्षा विभाग उच्चतर निदेशालय को वस्तु स्थिति से अवगत करवा सके। सालाना के इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए विभाग की ओर से प्रति स्कूल को 10 हजार की राशि दी जाती है। इसके तहत रोड सेफ्टी क्लब का भी स्कूलों में गठन किया गया है और उनके माध्यम से विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। अब वित्तीय सत्र खत्म होने और नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने की सूरत में शिक्षा विभाग उच्चतर निदेशालय ने रोड सेफ्टी फंड के संदर्भ में उपयोगिता प्रमाण पत्र का तमाम दस्तावेजों सहित ब्योरा तलब किया है। शिक्षा विभाग उच्चतर ऊना के उपनिदेशक अनिल कुमार तक्खी ने इसकी पुष्टि की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: शिक्षा विभाग ने 141 स्कूलों से मांगा रोड सेफ्टी फंड का रिकॉर्ड #EducationDepartmentAskedForRoadSafetyFundRecordsFrom141Schools #SubahSamachar