Una News: शिक्षा विभाग के सुपरिंटेंडेंट पर जातिसूचक शब्द कहने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसीऊना। शिक्षा विभाग ऊना एलीमेंट्री कार्यालय में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने सुपरिंटेंडेंट पवन कुमार पर जाति-सूचक शब्द कहकर अपमानित करने और हाथ उठाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस थाना सदर ऊना में दर्ज शिकायत में विमला कुमारी पत्नी अमर सिंह निवासी गांव चढ़तगढ़, तहसील ऊना ने बताया कि लगभग चार दिन पहले किसी बात को लेकर सुपरिंटेंडेंट के साथ उसकी कहासुनी हुई। इस दौरान पवन कुमार ने कथित तौर पर जाति-विशेष से जुड़ा अपमानजनक शब्द इस्तेमाल किया और कहा कि आपने मेरा पानी नहीं भरना है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उस पर हाथ उठाने की कोशिश की गई। शिकायत के अनुसार घटना के बाद महिला ने कर्मचारी यूनियन के प्रधान को भी पत्र दिया, जिन्होंने आश्वासन दिया कि वे पवन कुमार से बात कर भविष्य में ऐसा व्यवहार न करने के लिए समझाएंगे। इस बीच मंगलवार को महिला का स्थानांतरण आदेश दुलैहड़ के लिए जारी कर दिया गया है। उधर, मामले पर शिक्षा विभाग एलीमेंट्री ऊना के उपनिदेशक सोमलाल धीमान ने कहा कि कार्यालय में महिला शिकायत कक्ष स्थापित है, लेकिन वहां ऐसी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने जातिसूचक शब्द कहने के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि संबंधित महिला किसी विशेष जाति से संबंध नहीं रखती। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुपरिंटेंडेंट पवन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 16:00 IST
Una News: शिक्षा विभाग के सुपरिंटेंडेंट पर जातिसूचक शब्द कहने का आरोप #EducationDepartmentSuperintendentAccusedOfUsingCasteistWords #SubahSamachar
