Egypt: स्वेज नहर में फंसे पोत को निकाला गया

मिस्र की स्वेज नहर में सेवाएं देने वाली कंपनी लेथ एजेंसीज ने कहा कि एमवी ग्लोरी नामक जहाज यहां इस्माइलिया प्रांत में कांतारा शहर के पास फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया है। अधिकारियों के पास इस बात की जानकारी नहीं है कि यह मालवाहक जहाज यहां कैसे फंसा। माना जा रहा है कि उत्तरी प्रांतों समेत मिस्र के कुछ हिस्सों में खराब मौसम इस घटना का कारण हो सकता है। जलमार्ग में फंसने वाला यह पहला जहाज नहीं है। इसके पहले भी पनामा का एक विशालकाय जहाज एमवी एवर गिवेन यहां मार्च 2021 में तिरछा होकर फंस गया था। इसके बाद छह दिनों तक जलमार्ग बंद हो गया और जहाजों का भारी जाम लग गया था। कंपनी ने कहा कि तीन कैनाल टगबोट (राहतकार्य नौकाएं) को पोत को निकालने के काम पर लगाया गया था। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया कि पोत के फंसने के कारण नहर में यातायात प्रभावित हुआ या नहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 01:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Egypt: स्वेज नहर में फंसे पोत को निकाला गया #World #International #Egypt #EgyptSuezCanal #LaithAgencies #MvGlory #IsmailiaProvince #CanalTugboats #Boats #SubahSamachar