Eid 2025: अजमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा ईद-उल-फितर, सजदे में झुके हजारों सिर

अजमेर में सोमवार को मुस्लिम समुदायपूरे उल्लासके साथ ईद-उल-फितर का पर्व मना रहा है। शहर की प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की गई, जिसमें हजारों अकीदतमंदों ने शिरकत की। केसरगंज स्थित ईदगाह में हुई मुख्य नमाज का नेतृत्व शहर काजी मौलाना तौसिफ अहमद सिद्दीकी ने किया। नमाज के दौरान ईदगाह परिसर पूरी तरह नमाजियों से भरा हुआ था, वहीं, ईदगाह के बाहर गोल चक्कर के पास भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इससे पहले, ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में स्थित ऐतिहासिक शाहजहानी मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। दरगाह परिसर में भी बड़ी संख्या में अकीदतमंद इकट्ठा हुए थे। इसके अलावा, दरगाह के अंदर स्थित संदल खाना मस्जिद में भी नमाज अदा की गई। इसी तरह, कलेक्ट्रेट के पास स्थित मस्जिद मुए मुबारक और रेलवे स्टेशन के सामने क्लॉक टॉवर मस्जिद में भी ईद की विशेष नमाज हुई। यह भी पढ़ें:जोधपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही ईद, अल्लाह की बेपनाह रहमतों से लबरेज नजर आए रोजेदार ईद की नमाज के अवसर पर ख्वाजा साहब की दरगाह का प्रसिद्ध जन्नती दरवाजा भी खोला गया, जिसे देखने और जियारत करने के लिए दूर-दूर से जायरीन पहुंचे। लोगों ने दरगाह में हाजिरी दी और देश-दुनिया की खुशहाली की दुआ मांगी। यह भी पढ़ें:ईद पर टोंक के मालपुरा में मचा बवाल, कस्बे में भारी पुलिस फोर्स तैनात, ये रहा पूरा मामला ईद के इस खास मौके पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। केसरगंज ईदगाह में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। मौके पर एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़, एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़, एडिशनल एसपी धर्मवीर जानू, सीओ दक्षिण ओमप्रकाश, क्लॉक टॉवर थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह शेखावत और कोतवाली थाना अधिकारी दिनेश कुमार चौधरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। ईद के इस पावन अवसर पर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिले, मिठाइयाँ बांटीं और भाईचारे का संदेश दिया। पूरे शहर में ईद की रौनक देखते ही बन रही थी। सजदे में झुके हजारों सिर ईद की नमाज पढ़ते हुए

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 13:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Eid 2025: अजमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा ईद-उल-फितर, सजदे में झुके हजारों सिर #CityStates #Ajmer #Rajasthan #EidInAjmer #EidFestival2025 #EidUlFitr2025 #EidFestivalAjmer #SubahSamachar