Dehradun News: बिल लाओ-इनाम पाओ के तहत एकांत गुप्ता को मिली कार
विकासनगर। बिल लाओ-इनाम पाओ अभियान के तहत विकासनगर निवासी फिलिंग स्टेशन के संचालक एकांत गुप्ता को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार प्रदान की। कार्यक्रम में मौजूद व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, सचिव भारत कालरा और व्यापारी ऋषभ जैन ने संचालक को बधाई दी। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि राज्य कर विभाग की ओर से पहले बिल लाओ-इनाम पाओ अभियान के तहत लक्की ड्रा निकाला जाता है। मंगलवार को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में लक्की ड्रॉ निकाला गया, जिसमें एकांत गुप्ता को कार मिली। उन्होंने बताया कि सरकार की योजना से ग्राहक और व्यापारी दोनों ही जागरूक हो रहे हैं। यह सरकार की अच्छी पहल है। सचिव ने बताया कि स्थानीय व्यापारी का लक्की ड्रा निकलने से अन्य व्यापारी और लोग उत्साहित हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 20:31 IST
Dehradun News: बिल लाओ-इनाम पाओ के तहत एकांत गुप्ता को मिली कार #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #SubahSamachar
