Bihar News: धमदाहा में बढ़ा चुनावी टकराव; अगवा की कोशिश, मारपीट और बाहरी अपराधियों के आने का आरोप

पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव तेज हो गया है। राजद समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने मौजूदा मंत्री लेशी सिंह पर चुनाव को प्रभावित करने, अपहरण की कोशिश और डर का माहौल बनाने का आरोप लगाया है। वहीं, लेशी सिंह ने पलटवार करते हुए कुशवाहा और सांसद पप्पू यादव पर ओछी राजनीति और प्रचार में बाधा डालने का आरोप लगाया। पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री लेशी सिंह के समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात प्रचार के दौरान लेशी सिंह के समर्थकों ने राजद कार्यकर्ताओं को गाड़ी से उतारकर अगवा करने की कोशिश की। एक समर्थक के घर में घुसकर मारपीट और धमकाने की भी घटना हुई। राजद समर्थकों का आरोप है कि एनडीए समर्थक शराब के नशे में थे। जांच में इसकी पुष्टि भी हुई। उनके वाहन से भारी मात्रा में कैश और हथियार बरामद किए गए। हालांकि कुछ लोग नकदी और बोतलें लेकर भागने में सफल रहे। स्थानीय लोगों ने पांच लोगों को कार समेत पकड़ लिया। जब्त कार से प्रचार सामग्री और आपत्तिजनक चीजें मिलीं, साथ ही वह बिना अनुमति के प्रचार कर रही थी। कुशवाहा ने कहा कि धमदाहा में पिछले 15 वर्षोंसे खौफ और आतंक का माहौल है। उनका आरोप है कि वर्तमान विधायक की जमीन खिसकती दिख रही है, इसलिए उन्होंने चुनाव प्रभावित करने के लिए बाहरी अपराधियों को बुलाया है। उन्होंने 2020 के चुनाव में हुई एक हत्या का भी ज़िक्र किया और कहा कि उनकी जान को खतरा है। कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी शांति और अहिंसा में विश्वास रखती है। ये भी पढ़ें-LiveBihar Election 2025 Live: 'बीजेपी-आरएसएस देश को बांट रहे, महागठबंधन जोड़ रहा है', राहुल गांधी ने साधा निशाना लेशी सिंह का पलटवार मंत्री लेशी सिंह ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि सांसद पप्पू यादव धमदाहा से संतोष कुशवाहा के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति कर रहे हैं। लेशी सिंह ने कहा कि पप्पू यादव और कुशवाहा शुरुआत से ही उनके परिवार और बेटे को हर मामले में घसीट रहे हैं, जो उनकी घटिया मानसिकता और नीच राजनीति को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि कुशवाहा ने उनके समर्थक की प्रचार गाड़ी को रोककर फेसबुक लाइव किया और झूठे आरोप लगाए कि कार में पैसे हैं, लेकिन जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। लेशी सिंह ने कहा कि अगर सांसद पप्पू यादव उन्हें धमकाएंगे, तो वे चुप बैठने वाली नहीं हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 15:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: धमदाहा में बढ़ा चुनावी टकराव; अगवा की कोशिश, मारपीट और बाहरी अपराधियों के आने का आरोप #CityStates #Election #Purnea #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #Purniya #Crime #BiharPolitics #SubahSamachar