Kangra News: योल बाजार में टूटकर गिरे बिजली के तार, शार्ट सर्किट से मची अफरा-तफरी

योल (कांगड़ा)। मुख्य बाजार योल में शनिवार सुबह बिजली के तार टूटकर गिरने से हड़कंप मच गया। इस दौरान शॉर्ट सर्किट से आग की लपटें और जोरदार धमाके हुए, जिससे राहगीरों और दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के कारण कुछ देर के लिए सड़क मार्ग भी बाधित रहा।जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10:30 बजे मानकशाह द्वार के पास एक तूड़ी से भरे ट्रक से सड़क के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार टकराकर टूटने से सड़क पर आ गिरे। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लोगों ने तुरंत बिजली बोर्ड को सूचना दी, जिसके बाद कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई बंद करवाकर तारों को हटाया और 15 मिनट बाद यातायात बहाल हो सका। बिजली बोर्ड के एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि तारें टूटने की जानकारी मिलते ही नई तारें डालने के लिए टीम भेज दी गई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2025, 17:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: योल बाजार में टूटकर गिरे बिजली के तार, शार्ट सर्किट से मची अफरा-तफरी #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar