Lucknow News: आपातकालीन चिकित्सा पर हुए सम्मेलन में डॉ. लोकेंद्र गुप्ता ने चीन में किया देश का प्रतिनिधित्व
लखनऊ के इमरजेंसी एवं ट्रॉमा विशेषज्ञ डॉ. लोकेंद्र गुप्ता चीन के ग्वांगझोउ में आयोजित ग्लोबल पीओसीटी समिट 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन वॉन्डफो की ओर से इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ क्लीनिकल केमेस्ट्री एंड लैबोट्री मेडिसिन (आईएफसीसी) के सहयोग से आयोजित किया गया। उन्होंने इमरजेंसी चिकित्सा में इलाज और रखरखाव के नवाचारों, उनके व्यावहारिक उपयोग और भारत में आपातकालीन चिकित्सा को सशक्त बनाने पर विचार साझा किए। सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 17:26 IST
Lucknow News: आपातकालीन चिकित्सा पर हुए सम्मेलन में डॉ. लोकेंद्र गुप्ता ने चीन में किया देश का प्रतिनिधित्व #Emergency #Lucknow #China #SubahSamachar
