शामली में एनकाउंटर: एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाश ढेर, गोली लगने से इंस्पेक्टर घायल

सोमवार देर रात झिंझाना के उदपुर गांव के जंगल में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें मुस्तफा गैंग का एक लाख का इनामी अरशद और उसके तीन साथी गोली लगने से ढेर हो गए। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों की गोली लगने से इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हो गए, जिनकी हालत को गम्भीर देखते हुए गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2025, 07:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शामली में एनकाउंटर: एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाश ढेर, गोली लगने से इंस्पेक्टर घायल #CityStates #Shamli #UpNews #HindiNews #CrimeNews #Encounter #EncounterInShamli #FourMiscreantsIncludingArshadKilled #InspectorInjured #SubahSamachar