Health Tips: शादी से पहले जरूर करवा लें ये चार मेडिकल टेस्ट, हर दूल्हे-दुल्हन का सुरक्षित रहेगा भविष्य
Pre-Marital Medical Screening:शादी सिर्फ दो लोगों का नहीं, बल्कि दो परिवारों और दो जिंदगियों का मेल है। नए जीवन की शुरुआत करते समय अक्सर लोग कुंडली मिलान और आर्थिक सुरक्षा पर तो बहुत ध्यान देते हैं, मगर स्वास्थ्य को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि शादी से पहले कुछ जरूरी मेडिकल टेस्ट करवाना न केवल दंपति के सुखद भविष्य के लिए जरूरी है, बल्कि यह आने वाली संतान के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी है। प्री-मैरिटल स्क्रीनिंग के जरिए कई ऐसी छिपी हुई बीमारियों का पता लगाया जा सकता है जो शुरुआती दौर में कोई लक्षण नहीं दिखातीं, लेकिन वैवाहिक जीवन में शारीरिक और मानसिक तनाव का कारण बन सकती हैं। आधुनिक युग में सजगता ही सबसे बड़ा उपहार है, जो आप अपने साथी को दे सकते हैं। इन जांचों का उद्देश्य एक-दूसरे को नीचा दिखाना का नहीं होना चाहिए बल्कि आपसी विश्वास को वैज्ञानिक आधार देना और एक स्वस्थ, तनावमुक्त भविष्य के लिए होना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 19:56 IST
Health Tips: शादी से पहले जरूर करवा लें ये चार मेडिकल टेस्ट, हर दूल्हे-दुल्हन का सुरक्षित रहेगा भविष्य #HealthFitness #National #Pre-maritalMedicalScreening #ImportanceOfRhFactorInMarriage #ThalassemiaCarrierTest #GeneticTestingForCouples #HivTestBeforeMarriage #InfertilityScreeningForNewlyweds #HealthyMarriageTips #HereditaryDiseasePrevention #SubahSamachar
