UP: यूपी में कर्फ्यू न दंगा, सब कुछ चंगा...आगरा में बोले पर्यटन मंत्री, प्रदेश सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर जीआईसी मैदान पर तीन दिवसीय मेला मंगलवार को शुरू हो गया। उद्घाटन पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया। वह जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि इन 8 सालों में यूपी में कर्फ्यू लगा न दंगा हुआ, सब कुछ चंगा है। भाजपा सरकार में यूपी की छवि बदली है। उन्होंने केंद्र सरकार की 10 साल और यूपी की 8 साल की उपलब्धियों को बताने वाली पुस्तक का विमोचन किया। प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने मेले में कहा कि साल 2017 से पहले यूपी में गुंडई, अराजकता थी, जिससे कोई भी बीमारू राज्य में उद्योग नहीं लगाना चाहता था। इन 8 सालों में डबल इंजन की सरकार ने किसानों के लिए ऋण माफी, किसान सम्मान निधि, सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने के साथ-साथ व्यापारी, उद्यमी, बेरोजगार आदि को आर्थिक रूप से मजबूत किया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए गए। मेले में सूचना विभाग की आठ सालों की उपलब्धियों की पुस्तक का विमोचन प्रभारी मंत्री ने किया। उन्होंने निपुण विद्यालय के प्रधानाचार्यों, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी के लाभार्थियों, ओडीओपी के तहत टूलकिट, कृषि विभाग के लाभार्थियों को प्रशस्तिपत्र और कृषि यंत्रों पर अनुदान के प्रमाणपत्र आदि का वितरण किया। मेला परिसर में लगे विभिन्न विभागों के 58 स्टालों का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। उन्होंने प्रदर्शनी भी देखी। इस दौरान मेयर हेमलता दिवाकर, विधायक धर्मपाल सिंह, छोटेलाल वर्मा, जीएस धर्मेश, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ प्रतिभा सिंह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 20:56 IST
UP: यूपी में कर्फ्यू न दंगा, सब कुछ चंगा...आगरा में बोले पर्यटन मंत्री, प्रदेश सरकार की गिनाईं उपलब्धियां #CityStates #Agra #JaiveerSingh #SubahSamachar