Aligarh News: सांड़ ने किसान को उठाकर पटका, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
अलीगढ़ में कोतवाली खैर क्षेत्र के सत्तू की नगलिया में खेत पर गए किसान को बृहस्पतिवार को एक सांड़ ने उठाकर पटक दिया। इससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। निजी अस्पताल में चार दिन बाद इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया। खैर क्षेत्र के गांव सत्तू की नगलिया निवासी गुलवीर सिंह बृहस्पतिवार सुबह खेत पर गए थे। उन्होंने देखा कि एक सांड़ धान की फसल को खा रहा था। उन्होंने सांड़ को भगा दिया और घर आने लगे। तभी पीछे से वही सांड़ तेजी से दौड़ते हुए उनके पास आया। इससे पहले कि वह अपना बचाव कर पाते, सांड़ ने सींग से उठाकर दो-दिन बार पटक दिया। किसान गुलवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो जाने पर अचेत हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें घायल देखा तो परिजनों को सूचना दी। उन्हें शहर के क्वार्सी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां 1 सितंबर देर शाम किसान ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को साैंप दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:36 IST
Aligarh News: सांड़ ने किसान को उठाकर पटका, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत #CityStates #Aligarh #BullAttack #FarmerDied #AligarhNews #SubahSamachar