Charkhi Dadri News: खेत में करंट से किसान की मौत, तीनों बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

कादमा। कादमा गांव के किसान राकेश (29) की बुधवार को खेत में मोटर से करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के समय वह खेत में सिंचाई के लिए गया था। सूचना के बाद परिजन उसे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई मुकेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि राकेश विवाहित था और उसकी दो बेटियां और एक बेटा हैं। 27 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजे वह खेत में सिंचाई करने गया था। मोटर चालू करते समय उसे करंट लग गया और वह अचेत होकर गिर पड़ा। कुछ देर बाद जब परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान पर पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Charkhi Dadri News: खेत में करंट से किसान की मौत, तीनों बच्चों के सिर से उठा पिता का साया #FarmerDiesFromElectricShockInTheField #TheShadowOfFatherHasLiftedFromTheHeadsOfAllThreeChildren. #SubahSamachar