Jammu News: किसानों को बताया कीट प्रबंधन का तरीका
जम्मू। केंद्रीय एकीकृत कीट प्रबंधन केंद्र जम्मू द्वारा पांच दिवसीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) कार्यक्रम किसान केंद्र तालाब तिल्लो में शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि निदेशक जम्मू एस. अरविंदर सिंह रीन ने किया।यह एचआरडी कार्यक्रम प्रतिभागियों की कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग की समझ को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। विशेष रूप से कार्यक्रम का लक्ष्य जम्मू संभाग के 40 कीटनाशक डीलरों और किसानों में प्रयोग के तरीके बताना रहा। कृषि निदेशक ने फसल उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरणीय स्थिरता के लिए एकीकृत कीट प्रबंधन (आईपीएम) प्रथाओं को अपनाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने किसानों और कीटनाशक डीलरों दोनों को रसायनों के सही अनुप्रयोग और सुरक्षित कीटनाशकों के उपयोग के दीर्घकालिक लाभों के बारे में शिक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया। संयुक्त निदेशक (विस्तार) सतीश शर्मा ने कहा कि कीट-संबंधी चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ किसानों को सशक्त बनाया जा रहा है। षण कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 03:08 IST
Jammu News: किसानों को बताया कीट प्रबंधन का तरीका #FarmersToldTheMethodOfPestManagement #SubahSamachar